Bihar

Bihar Election: तेजस्वी यादव लेंगे महागठबंधन की जूम मीटिंग, हर जिले के समन्वय समिति से होगी चर्चा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Bihar Election: तेजस्वी यादव लेंगे महागठबंधन की जूम मीटिंग, हर जिले के समन्वय समिति से होगी चर्चा.

 

Bihar Election: मतदाता सूची पुनरीक्षण के मसले पर इंडिया गठबंधन ने जिले से लेकर प्रखंड और गांव स्तर तक लोगों को जमीनी हकीकत बताने का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में गठबंधन के नेताओं की ऑनलाइन बैठक 14 जुलाई को होगी. इंडिया गठबंधन के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव महागठबंधन के सभी जिलों के जिला समन्वय समिति के साथ जूम मीटिंग करेंगे.

 

सुबह 11 बजे होगी बैठक
समिति के सचिव आलोक कुमार मेहता ने जारी पत्र में कहा है कि प्रत्येक जिले की जिला समन्वय समिति (सभी छह दलों के अध्यक्ष और सचिव) एक कमरे में बैठकर जूम के माध्यम से बैठक करेंगे.

11 बजे होनेवाली इस बैठक के लिए नेताओं को अपने फोन में जूम एप डाउनलोड करने को कहा गया है. इस बैठक में जिन मसलों पर चर्चा होगी उसमें मतदाता गहन पुनरीक्षण, प्रखंड, पंचायत व बूथ स्तरीय समन्वय समिति गठित करने के साथ ही अन्य मसलों पर चर्चा होगी.

उपसमितियों से पेश की रिपोर्ट
इससे पहले शनिवार को हुई बैठक में बिहार में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण के मसले पर इंडिया गठबंधन ने और उग्र रुख अख्तियार करने का निर्णय लिया गया था.

करीब छह घंटे चली इस बैठक में प्रचार-प्रसार, साझा संकल्प, मीडिया एवं संवाद, सोशल मीडिया, चुनाव आयोग एवं कानून संबंधी उपसमितियों ने अपनी रिपोर्ट पेश की जिस पर चर्चा हुई. बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि सभी मसलों पर चर्चा हुई है. सीटों को लेकर कोई जिच नहीं है. समय आने पर सभी निर्णय ले लिए जाएंगे.