Samastipur

Superintendent Engineer Vivekananda : समस्तीपुर में बिजली विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की रेड.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Superintendent Engineer Vivekananda : समस्तीपुर में बिजली विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की रेड.

 

आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने बुधवार को बिजली विभाग में तैनात सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विवेकानंद के पटना, समस्तीपुर और सीवान स्थित 6 ठिकानों पर छापेमारी की।

 

सूत्रों के अनुसार, विवेकानंद के नाम पर दानापुर में 22 अचल संपत्तियों और अकाउंट में लगभग 45 लाख रुपए की जानकारी मिली है। पटना के रूपसपुर स्थित काश्यप ग्रीन सिटी फ्लैट, सीवान के आंदर ढाला इलाके के 3 घरों और समस्तीपुर के मुसरीघरारी स्थित वास्तु विहार (फेज-1) में कार्रवाई की जा रही है।

सीवान में 30 सदस्यीय टीम तैनात है, जबकि समस्तीपुर में सुबह 6 बजे 10 सदस्यीय टीम ने तलाशी ली। छापेमारी के दौरान कैश बरामदगी की संभावना जताई जा रही है।