समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र में गुमशुदगी और हत्या के एक सनसनीखेज मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। 06 सितंबर को हिरमिया वार्ड संख्या-06 निवासी श्याम बिहारी (पिता – जगदीश प्रसाद सिंह) की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। इस मामले में रोसड़ा थाना कांड सं. 298/25 अंकित किया गया था। इसके बाद 10 सितंबर को अंगारघाट थाना क्षेत्र में एक बिना सिर का शव बरामद हुआ। परिजनों ने शव की पहचान अपहृत श्याम बिहारी के रूप में की।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोसड़ा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने जांच के दौरान हत्या में प्रयुक्त बड़ा चाकू, कुदाल और ह्युंडई क्रेटा कार (रजि. नं. BR06CK 2774) बरामद की। साथ ही घटना में शामिल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी
-
आर्यन कुमार (पिता – सकिन्दर राय)
-
मो. ताविज जमाल (पिता – जमाले नवी)
-
अंशार अहमद (पिता – रिजवान अहमद, सा. चकनुर, थाना मुफस्सिल, जिला समस्तीपुर)
-
एक अन्य आरोपी
पुलिस की कार्रवाई
छापेमारी टीम में रोसड़ा थानाध्यक्ष लालबाबु कुमार समेत कई अधिकारी और जवान शामिल थे। फिलहाल फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

