समस्तीपुर शहर के नीम गली मोहल्ले में बुधवार शाम कबाड़ी कारोबारी बेचू सेठ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार दो बदमाशों ने अचानक काउंटर पर बैठे बेचू सेठ पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। दो गोलियां उनके सीने में लगीं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोग घायल कारोबारी को सदर अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को सूचना मिलते ही नगर थाने की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
मृतक के बेटे साजन कुमार ने बताया कि शाम 7 बजे के आसपास दो युवक बाइक से दुकान पर आए। एक युवक बाइक पर ही बैठा रहा, जबकि दूसरा उनके पिता से बात करने लगा। अचानक उस युवक ने गोली चला दी और दोनों बदमाश बूढ़ी गंडक बांध की ओर फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।