Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर में तीन दिनों से स्कूली छात्र गायब.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur : समस्तीपुर में तीन दिनों से स्कूली छात्र गायब.

 

समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के लाटबसेपुरा गांव में 12 वर्षीय अंकित कुमार के अचानक लापता होने की घटना ने पूरे गांव को चिंतित कर दिया है। तीन दिनों से लापता इस बच्चे का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे परिवार और ग्रामीणों में बेचैनी बढ़ती जा रही है।

 

अंकित कुमार, जो कि लाटबसेपुरा वार्ड 10 के निवासी अमर कुमार राम के पुत्र हैं, 9 अगस्त को सुबह अपने घर से स्कूल के लिए निकला था। वह गांव के ही स्कूल में छठी कक्षा का छात्र है। लेकिन, उस दिन न तो वह स्कूल पहुंचा और न ही शाम को घर वापस लौटा। परिवार ने पहले तो उसे अपने रिश्तेदारों और परिचितों के यहां ढूंढा, लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला। अंततः परिवार ने इस घटना की सूचना मुसरीघरारी थाना में दी है।

परिवार के सदस्यों ने आशंका जताई है कि कहीं अंकित किसी अनहोनी का शिकार तो नहीं हो गया। इस बीच, गांव के लोग भी उसकी खोज में जुट गए हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस भी मामले की जांच में लगी है, लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। अंकित के अचानक लापता होने की वजह से उसके परिवार में दुख और तनाव का माहौल है।