Samastipur

Samastipur Trade Union Leader : पुण्यतिथि पर याद किए गए समस्तीपुर ट्रेड यूनियन के नेता जंगबहादुर राय.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Trade Union Leader : पुण्यतिथि पर याद किए गए समस्तीपुर ट्रेड यूनियन के नेता जंगबहादुर राय.

 

समस्तीपुर प्रखंड के जितवारपुर निजामत गांव में मंगलवार को रेलवे ट्रेड यूनियन के नेता सह समाजसेवी स्वर्गीय जंगबहादुर राय की 18वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रेड यूनियन नेता रामस्वार्थ राय ने की। संचालन शिक्षाविद सह कवि रामाश्रय राय ‘राकेश’ ने किया। विषय प्रवेश प्रो. दिनेश्वर राय तथा धन्यवाद ज्ञापन ई. राजेश कुमार राय ने प्रस्तुत किया।

वक्ताओं ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि स्व. जंगबहादुर राय ने सदैव समाज के उत्थान और रेलकर्मियों के हित में कार्य किया। 1974 की ऐतिहासिक रेल हड़ताल में उनकी सक्रिय भूमिका को आज भी याद किया जाता है। आंदोलन के दौरान उन्हें लगभग डेढ़ वर्ष जेल में रहना पड़ा। वे एक समाजसेवी और क्रांतिकारी रेल ट्रेड यूनियन नेता के रूप में सदैव स्मरणीय रहेंगे।

इस अवसर पर रेलवे ट्रेड यूनियन नेता रामस्वार्थ राय, शिक्षाविद रामाशीष राय, कवि रामाश्रय राय ‘राकेश’, पूर्व जिला पार्षद रमेश राय, प्रो. डॉ. दिनेश्वर राय, स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।