Samastipur

Samastipur RJD Leader : समस्तीपुर पूर्व युवा राजद जिला अध्यक्ष अमरेश राय के घर पर फायरिंग, CCTV में कैद हुई घटना.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur RJD Leader : समस्तीपुर पूर्व युवा राजद जिला अध्यक्ष अमरेश राय के घर पर फायरिंग, CCTV में कैद हुई घटना.

 

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के भदैया पंचायत के रमैया गांव में मंगलवार देर रात बदमाशों ने युवा राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष सह पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अमरेश राय के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बदमाशों ने इस दौरान उनके स्कॉर्पियो वाहन पर भी पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया।

 

घटना के समय अमरेश राय ने पूरे परिवार के साथ घर की छत पर जाकर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस के आने से पहले ही बदमाश फरार हो गए। इस पूरी वारदात का CCTV फुटेज भी सामने आया है। इसमें कुछ बदमाश बंदूक लहराते हुए और गाली-गलौज करते हुए दिख रहे हैं। एक बदमाश फायरिंग करता नजर आ रहा है, जबकि उसके साथी अमरेश राय को घर से बाहर निकलने की धमकी दे रहे हैं।

राजनीतिक साजिश का आरोप
घटना के बाद अमरेश राय ने इसे हत्या की साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि अगर घर का ग्रिल टूट जाता, तो उनकी हत्या निश्चित थी। उन्होंने आरोप लगाया कि हमले में बड़े नेता और शराब तस्कर शामिल हैं। उनका कहना है कि इन्हें डर है कि अगर उन्हें टिकट मिला तो वे विधायक बन जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनकी जमीन पर कब्जा करने की मंशा से उन्हें लगातार निशाना बनाया जा रहा है।

अमरेश राय ने बताया कि उनके पिता की भी 1988 में हत्या की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि हमलावरों में वही लोग शामिल हैं, जिन्होंने पहले भी धमकी दी थी। एक साल पहले भी उन पर जानलेवा हमला हो चुका है।

पुलिस की कार्रवाई
पटोरी के डीएसपी बीके मेधावी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। CCTV फुटेज खंगाले गए हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।