Samastipur

Samastipur SDO : समस्तीपुर SDO ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, मतदाता सूची पुनरीक्षण की तैयारी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur SDO : समस्तीपुर SDO ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, मतदाता सूची पुनरीक्षण की तैयारी.

 

समस्तीपुर में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को लेकर अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने की। इसमें सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

 

बैठक में निर्णय लिया गया कि बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे। 1 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष के हो जाने वाले सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे। वहीं मृतक और स्थानांतरित मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जाएंगे।

अनुमंडल स्तर पर विशेष हेल्प डेस्क की भी स्थापना की गई है, जो मतदाता सूची से जुड़ी शिकायतों और आपत्तियों का तुरंत निपटारा करेगी। एसडीओ ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

बैठक में कल्याणपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। सभी राजनीतिक दलों से अपील की गई कि वे अपने स्तर पर पात्र नागरिकों को फॉर्म भरने के लिए प्रेरित करें और पारदर्शिता बनाए रखने में सहयोग दें।