Samastipur

Samastipur SP : समस्तीपुर एसपी का आम लोगों से अपील – अफवाहें फैलाने से बचें, किसी भी अफवाह से सतर्क रहें.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur SP : समस्तीपुर एसपी का आम लोगों से अपील – अफवाहें फैलाने से बचें, किसी भी अफवाह से सतर्क रहें.

 

Samastipur SP : समस्तीपुर एसपी अशोक मिश्रा ने आम लोगों से अफवाहें न फैलाने और अफवाहों से बचने की अपील की है। उन्होंने एक सार्वजनिक सूचना जारी कर कहा है कि जिले में अपराध नियंत्रण और जनता की सुरक्षा को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस यथासंभव अपराध की रोकथाम और घटित हुए अपराध के उद्भेदन के लिए अपना कार्य कर रही है। इसके बावजूद लगातार कुछ लोग यूट्यूब वीडियो और फेसबुक पोस्ट्स के माध्यम से नकारात्मकता फैला रहे हैं, जो तथ्यों से परे है।

 

उन्होंने कहा कि यह प्रचार किसी एजेंडा पर आधारित है, जिसका उद्देश्य घटनाओं को बढ़ा-चढ़ा कर बताना और लोगों में अविश्वास पैदा करना है। उन्होंने आम लोगों से ऐसे भ्रामक वीडियो और पोस्ट से दूर रहने की अपील की है, जो समाज में अविश्वास की भावना को बढ़ावा देते हैं।

एसपी ने कहा कि ऐसे प्रचार के पीछे एक सुनियोजित एजेंडा हो सकता है, जिसमें घटनाओं को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया जाता है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें और सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि के कोई भी पोस्ट साझा न करें।

उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। एसपी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र के किसी प्रकार की कोई समस्या के लिए पुलिस को सूचित करें। किसी भी आपात स्थिति में डायल 112 की सेवा का उपयोग करें। इसके अलावा किसी भी समस्या के लिए अपने क्षेत्र के थाने से संपर्क करें।

उन्होंने कहा कि यदि थाने में समाधान नहीं होता है, तो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय या पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत करें। इसके लिए एसपी कार्यालय में प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। यहां अपनी शिकायतें दर्ज कराएं।

उन्होने कहा कि भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में भी लगातार कार्रवाई हो रही है। यदि कोई पुलिसकर्मी रिश्वत मांगता है या अपने कर्तव्य से विमुख पाया जाता है, तो उसकी शिकायत सीधे बिहार पुलिस की विशेष निगरानी इकाई (9431800122, 9431800135) अथवा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (0612-2215344, 7765953261) पर की जा सकती है।