Samastipur News : समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर में डीबीकेएन कॉलेज नरहन के परिसर में एनएसयूआई के छात्र नेता विवेक विराट के नेतृत्व में 7 सूत्री मांग को लेकर शुरू किया गया अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन जारी है। इस आंदोलन के चौथे दिन आज छात्रों ने एक दिवसीय उपवास रखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्राचार्य और कुलपति के तानाशाही रवैये के कारण 3500 बच्चों का भविष्य अंधकारमय है। प्राचार्य की तानाशाही एनएसयूआई किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि हमारी मांगे पूरी होने तक छात्रहित में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आंदोलन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी, रोसड़ा को पूर्व में आवेदन दिया जा चुका है, लेकिन अभी तक धरना स्थल पर किसी दंडाधिकारी की नियुक्ति नहीं की गई है और न ही विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई वार्ता या पहल की गई है।

छात्रों की प्रमुख में कॉलेज में यूजी के बंद 5 विषयों की पढ़ाई शुरू करने, पीजी की पढ़ाई शुरू करने, कॉलेज में प्रोफेसर के रिक्त पदों पर बहाली करने, कॉलेज कैंपस को नशामुक्त करने, खेल ग्राउंड की व्यवस्था दुरुस्त करने, कैंपस में असमाजिक तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाने, कैंपस की सफाई की व्यवस्था करने और CCTV की व्यवस्था करने की मांगे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी मांगों को कॉलेज प्रशासन पुरा करे अन्यथा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू किया जायेगा।


इस धरना प्रदर्शन में एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष राजन कुमार वर्मा सहित छात्र नेता सुजीत कुमार, केशव कुमार, पंकज कुमार, संजीत कुमार, आसिक कुमार और समाजसेवी मंजीत कुमार, सोनू कुमार, राजा कुशवाहा, अमरजीत कुमार, अमर कुमार, नीतिश कुमार, प्रदिप कुशवाहा आदि मौजूद थे।



