Samastipur

Samastipur SP : समस्तीपुर में 21 थानों में नए थाना प्रभारियों की प्रतिनियुक्ति.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur SP : समस्तीपुर में 21 थानों में नए थाना प्रभारियों की प्रतिनियुक्ति.

 

समस्तीपुर एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने स्वतंत्रता दिवस और चेहल्लुम पर्व के मद्देनज़र जिले के 21 थानों में नए थाना प्रभारियों की अस्थायी प्रतिनियुक्ति की है। इनमें प्रमुख रूप से पुनि अनिल कुमार (पटोरी), पुअनि रामानुज सिंह (उजियारपुर), सर्वेश कुमार झा (वारिसनगर), रमेश कुमार (पूसा), प्रीति भारती (महिला थाना), शंकर शरण दास (ताजपुर), धनंजय कुमार (सरायरंजन), सुनील कुमार झा (विभूतिपुर), रवि चौधरी (SC-ST थाना), राहुल कुमार (मथुरापुर), रंजीत चौधरी (खानपुर), मौसम कुमारी (हथौड़ी), हिमांशु कुमार (अंगारघाट) और शैलेश कुमार (हलई) शामिल हैं। एसपी ने बताया कि प्रदर्शन के मूल्यांकन के बाद स्थायी पदस्थापन किया जाएगा। फिलहाल चार थानों में प्रभारी की नियुक्ति लंबित है।

 

एसपी ने बताया कि प्रतिनियुक्तियां अस्थायी है। स्वतंत्रता दिवस व चेहल्लुम पर्व पर लॉ एंड आर्डर को ले थानाध्यक्ष के रूप में 21 थानों में प्रतिनियुक्ति की गयी है। फिलहाल यह सभी अधिकारी थानाध्यक्ष के रूप में ही कार्य करेंगे। उनके प्रदर्शन के मूल्यांकन के बाद ही स्थायी पदस्थापन किया जाएगा।

अभी चार थानों में प्रभारी की नियुक्ति बाकी है, जहां का प्रभार अभी वहां के अपर थानाध्यक्ष के पास है। वहां भी स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद नये थानाध्यक्षों की प्रतिनियुक्ति होने की संभावना है। दुकान में चोरी की प्राथमिकी दर्ज सरायरंजन। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा चौक स्थित दुकान में अज्ञात चोरों ने बुधवार की देर रात चोरी कर ली है। इस संबंध में ओम शक्ति ट्रेडर्स के स्वामी ने बताया की चोर छत पर लगे करकट को हटाकर दुकान में प्रवेश कर गए।

दुकानदार मनीष कुमार ने प्राथमिकी करायी है। चोरों ने दुकान में रखा हुआ करीब 40 से 45 हजार रुपए का कॉपर तार का बंडल चोरी कर ली। वहीं गल्ला से भी नकदी 30 हजार रुपए की चोरी कर ली। इस संबंध में दुकानदार मनीष कुमार ने मुसरीघरारी थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।