समस्तीपुर के सराय रंजन थाना क्षेत्र में एक शख्स की मौत हो गई है। गंगसारा गांव के रहने वाले 35 साल के रंजीत शाह उर्फ दुखन शाह की पानी में डूबने से मौत हो गई। रंजीत गुरुवार सुबह 6 बजे लखनुआ चौर में घोंघा चुनने गए थे। वह शाम तक घर नहीं लौटे।

परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। रात भर खोजबीन के बाद शुक्रवार को चौर के पानी भरे गड्ढे में उनका शव मिला।

गांव में मजदूरी करती हैं पत्नी

मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उनके दो बच्चे हैं – 12 साल का रवि कुमार, जो कक्षा 4 में पढ़ता है और 10 साल का निखिल कुमार, कक्षा 3 का छात्र है। उनकी पत्नी गांव में मजदूरी करती हैं।


सराय रंजन थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि परिजनों से आवेदन मिलने पर सरकारी सहायता राशि का भुगतान जल्द किया जाएगा।


