Samastipur-Siwan Train : समस्तीपुर-सीवान-छपरा-सवारी गाड़ी फिर से शुरू.

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने सीवान, छपरा और समस्तीपुर के बीच चलने वाली सवारी गाड़ी को फिर से चालू करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से स्थानीय यात्रियों और खासकर नौकरीपेशा व्यक्तियों को काफी राहत मिलेगी। इस ट्रेन का संचालन 24 जून से प्रारंभ होगा और इसका पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

   

ट्रेन के शेड्यूल और महत्व

यह ट्रेन छपरा ग्रामीण और समस्तीपुर के यात्रियों के लिए पटना, सोनपुर, हाजीपुर के लिए महत्वपूर्ण साधन साबित होगी। कोरोना महामारी के दौरान इसे बंद कर दिया गया था, लेकिन अब स्थानीय नागरिकों की मांग पर इसे दोबारा शुरू किया जा रहा है।

विस्तृत शेड्यूल

 
  • सीवान से समस्तीपुर (गाड़ी संख्या 55122): सुबह 4 बजे सीवान से प्रस्थान कर, यह गाड़ी कई स्टेशनों का दौरा करते हुए दोपहर 12:30 बजे समस्तीपुर पहुँचेगी।
  • समस्तीपुर से सीवान (गाड़ी संख्या 55121): शाम 4 बजे समस्तीपुर से चलकर यह गाड़ी रात 11:45 बजे सीवान पहुँचेगी।

गाड़ी की संरचना

इस गाड़ी में कुल 14 कोच होंगे जिसमें दो एसएलआर और 12 अनारक्षित कोच शामिल हैं। इसके फिर से संचालन से यात्रियों को भरपूर सुविधा प्राप्त होगी और उन्हें यात्रा के दौरान कोई परेशानी नहीं होगी।

   

Leave a Comment