समस्तीपुर में भीषण शीतलहर और ठंड को देखते हुए सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने रविवार को इस संबंध में एक लिखित आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि आगामी 18 जनवरी, 2025 तक कक्षा 1-8 तक के सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। ठंड को देखते हुए प्रशासन ने ये फैसला किया है।
इस संबंध में डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि अधिक ठंड की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए डीएम रोशन कुशवाहा ने जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों के कक्षा 1 से 8 (प्री-प्राइमरी सहित) तक की कक्षाओं में पढ़ाई को बंद रखने का आदेश दिया है।
जिसके बाद सोमवार, छह जनवरी से नौ जनवरी तक सभी स्कूलों में कक्षा आठ तक के शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगाई गई है। अन्य कक्षाओं की 10 बजे से पहले व 4 बजे के बाद पढ़ाई पर रोक रहेगी। यह आदेश अगले नौ जनवरी तक लागू रहेगा। इसके साथ ही प्री-बोर्ड/बोर्ड की परीक्षा का संचालन संबधित विशेष कक्षाओं/परीक्षाओं का संचालन इस आदेश से मुक्त रहेगा।