समस्तीपुर जिले के रोसरा थाना क्षेत्र के दामोदरपुर टेलीफोन एक्सचेंज के पास बुधवार को दो बाइकों की सीधी टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज रोसरा अनुमंडलीय अस्पताल में जारी है।

मृतक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन वार्ड-10 निवासी अद्यानंद राय के पुत्र अतिश कुमार के रूप में हुई है। घायलों में बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर निवासी आसिफ, चक्की ढाबा वार्ड-16 निवासी दिलखुश कुमार और मिथिलेश पासवान शामिल हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

तेज रफ्तार बना हादसे का कारण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइकें विपरीत दिशा से तेज गति में आ रही थीं। एक्सचेंज के पास पहुंचते ही दोनों असंतुलित होकर टकरा गईं, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां अतिश कुमार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि अतिश पढ़ाई के साथ बिजली मिस्त्री का काम करता था और हादसे के समय रोसरा से विभूतिपुर लौट रहा था।


पुलिस कार्रवाई जारी
रोसरा थाना अध्यक्ष ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हुई है और तीन का इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है। दुर्घटनाग्रस्त बाइकों को जब्त कर लिया गया है और मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।



