Samastipur

Samastipur Police : समस्तीपुर में छात्रा की हत्या मामले में शिवाजीनगर थानाध्यक्ष निलंबित.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Police : समस्तीपुर में छात्रा की हत्या मामले में शिवाजीनगर थानाध्यक्ष निलंबित.

 

समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के परसा तेलिया टोल में सोमवार को कोचिंग जा रही छात्रा गुड़िया कुमारी की गोली मारकर हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने डीआईजी डॉ. स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर तत्कालीन थानाध्यक्ष छोटेलाल सिंह को निलंबित कर दिया है। वर्तमान में वे दरभंगा जिला बल में तैनात हैं।

 

मंगलवार को मृतका के परिजनों ने डीआईजी को बताया कि घटना से 2–3 महीने पहले ही विवाद की जानकारी थाने को दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।

डीआईजी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए और संबंधित पुलिसकर्मी पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश एसपी को दिया। एसपी ने बताया कि हत्याकांड में संलिप्त आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।