समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की जान चली गई, जिससे परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

घटना रोसड़ा के सिनेमा चौक के पास रात में घटी, जब मोतीपुर वार्ड संख्या-2 निवासी रंजन कुमार (22) अपने मौसेरे भाई के साथ बाइक से घर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि दोनों युवक बेगूसराय के पनसल्ला से लौट रहे थे और हैदराबाद जाने की तैयारी में थे, जहां वे मजदूरी का कार्य करते थे।

सिनेमा चौक के नजदीक अचानक सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर के बाद रंजन सड़क पर गिर पड़ा और ट्रक का अगला पहिया उसके पेट पर चढ़ गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल रंजन को तत्काल रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के भाई राजेश ने बताया कि रंजन 15 मई को हैदराबाद जाने वाला था और उसके साथ मौसेरे भाई को भी जाना था। अचानक हुए इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में है।


घटना की जानकारी मिलते ही रोसड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। डीएसपी सोनल कुमारी ने बताया कि दुर्घटना में शामिल ट्रक को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।


