Samastipur News : समस्तीपुर में फंदे से लटका युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी है। घटना विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर सकरा गांव की है, जहां मंगलवार की रात गांव के ननकी दास के बेटे अनिल दास (45) का शव खेत में बोरिंग के छप्पर से गमछा के सहारे युवक लटका हुआ मिला। परिवार वालों ने इसे हत्या का मामला बताया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए बुधवार सुबह सदर अस्पताल भेजा।

घटना के संबंध में मृतक के भाई कारी दास ने बताया कि उनके बड़े भाई वह टेम्पों जलाकर अपना अपने परिवार भरण पोषण करते थे। मंगलवार को गांव के ही कुछ लोग उन्हें बुलाकर ले गए थे। जब देर रात तक वह वापस नहीं लौटे। परिवार के लोगों ने उनकी खोजबीन शुरू की। लोग उन्हें खोजते हुए गांव के ही चौर में पहुंचे, तो देखा कि बोरिंग ढकने को लेकर बनाए गए छोटी सी झोपड़ी में गमछा के सहारे उनका शव लटका हुआ है। इसके बाद घटना की सुचना पुलिस को दी गई। सुचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

उन्होंने बताया कि उनके भाई की साजिश के तहत हत्या कर शव को यहां लाकर गमछा के सहारे लटका दिया गया है। हालांकि हत्या किसने की और उनके भाई की किस व्यक्ति के साथ दुश्मनी चल रही थी, इसकी जानकारी उसे नहीं है। लेकिन ये मामला साजिश के तहत हत्या का ही है।


इस मामले में विभूतिपुर थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया कि शव मिलने की सुचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम को भेजा गया था। प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का ही लगता है, हालांकि अभी परिवार के लोगों ने लिखित तौर पर आवेदन नहीं दिया है। घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है, हालांकि इलाके में अवैध संबंध की भी चर्चा है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले खुलासा हो सकेगा।



