CBSE Result 2025 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी किया। इस परीक्षा में जिले के छात्र-छात्राओं ने अपना परचम लहराया है। सीबीएसई बोर्ड के परिणाम घोषित होते ही छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जिले के कई सरकारी व निजी स्कूलों के छात्रों को 95 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं। शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भी अच्छे अंक प्राप्त कर स्वर्णिम सफलता हासिल की है। जिले के सभी स्कूलों का रिजल्ट काफी अच्छा रहा है। इस बार करीब 30 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं। वहीं, 40 प्रतिशत के करीब छात्र-छात्राओं को 80 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं।

10वीं में रवि शंकर पब्लिक स्कूल, हसनपुर के दुर्गा प्रसाद 97.8 फीसदी अंक प्राप्तकर जिला टॉपर बने, जबकि 12वीं में सीपीएस की आस्था कुमारी 96 फीसदी अंकों के साथ जिले में पहले स्थान पर रहीं। इसके साथ ही 10वीं में केंद्रीय विद्यालय, पूसा के ऋतुराज ने 97.6, नवोदय विद्यालय की कल्पना को 96.8% अंक प्राप्त हुए है। इसके अलावे इसमें केंद्रीय विद्यालय, पूसा के निखिल भारद्वाज 94.8, रूद्धाक्ष त्रिपाठी 94.6, वैष्णवी कुमारी ने 94.4 प्रतिशत अंक मिले हैं। इसके अलावा कक्षा 10 में संत पॉल सेकेण्ड्री स्कूल, वीरसिंहपुर के आदित्य कुमार ने 90.4, कृतिका रानी 90.2, अदिति सावर्ण ने 87 प्रतिशत अंक हासिल किया ।

वहीं 12वीं कला में जवाहर नवोदय विद्यालय, बिरौली के रौशन कुमार 91.8, सिम्पी साहनी 89.4 एवं शुभम कुमार 88.8 प्रतिशत अंक लाकर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाया। जबकि विज्ञान में सुभाष रंजन 84.6, मणीकांत 84.2 एवं हिमांशु राज 81.6 प्रतिशत अंक पाकर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।

जबकि 12वीं कक्षा में केन्द्रीय विद्यालय, पूसा की अनुष्का कुमारी ने 88.2 प्रतिशत, साक्षी कुमारी 86.8, अंशिका दिप्ती 86.4, ऋतिका रानी वरीतू सिंह ने 85 प्रतिशत अंक लाकर क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पाया। इसके अलावा संत पॉल सेकेण्ड्री स्कूल, वीरसिंहपुर के कल्पना भारती ने 96.8, कृति प्रदीप 96.4 एवं आशुतोष कुमार 94.2 प्रतिशत अंक लेकर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय लेकर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाया।


संत पॉल सेकेण्ड्री स्कूल, वीरसिंहपुर के प्रभात रंजन ने 12 वीं में 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं निशा भारती ने 89.6 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान एवं अमन कुमार ने 89.4 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। एकता भारती को 88 प्रतिशत, अराध्या को 87.6 प्रतिशत, पंखुरी को 87.4 प्रतिशत एवं धीरज को 85 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है।


