समस्तीपुर के स्थानीय विधायक एवं बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने आज मोरदीवा पंचायत में “तेजस्वी संदेश” कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में महागठबंधन कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शाहीन ने कहा कि “तेजस्वी यादव जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं।” उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन की सरकार बनने पर बिहार की महिलाओं को प्रतिमाह ₹2500 “माई बहिन मान योजना” के तहत दिए जाएंगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार तेजस्वी यादव की घोषणाओं की नकल कर रही है, लेकिन जल्द ही तेजस्वी यादव ऐसी घोषणाएं करेंगे जिनकी नकल सरकार चाहकर भी नहीं कर पाएगी।

शाहीन ने कहा कि “माई बहिन मान योजना” का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाना है। योजना से महिलाओं की आत्मनिर्भरता बढ़ेगी और वे परिवार व समाज में निर्णय लेने में और मजबूत बनेंगी।


इस अवसर पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला महासचिव राकेश यादव, प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, पंचायत समिति सदस्य पवन राय, वरीय नेता जयशंकर ठाकुर, जिला राजद नेता ज्योतिष महतो, मनोज पटेल, रविन्द्र कुमार रवि, राजेश्वर प्रसाद सिंह, सुरेश राय, अखिलेश कुमार दास, मन्नू पासवान, ललित ठाकुर, रंजीत कुमार रंभू, मो. परवेज आलम, रवि आनंद, मनोज कुमार राय, सैयद फैसल आलम मन्नू, जयलाल राय, धर्मेन्द्र कुशवाहा, मिथिलेश चौधरी, मो. अमरोज़, हरिलाल दास, मनीष कुमार पासवान, शिव कुमार, अर्जुन पासवान, सुबोध कुमार, सकल पासवान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।


