Samastipur

Jaynagar–Patna Intercity Express : समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर इंटरसिटी ट्रेन का शीशा तोड़ते 2 आरोपी गिरफ्तार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Jaynagar–Patna Intercity Express : समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर इंटरसिटी ट्रेन का शीशा तोड़ते 2 आरोपी गिरफ्तार.

 

समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के मुक्तापुर स्टेशन पर दानापुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस की खिड़की का शीशा तोड़ते हुए आरपीएफ ने तीन आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। जबकि एक अन्य आरोपी ट्रेन से कूदकर फरार हो गया।

 

आरपीएफ एसआई पीके चौधरी ने बताया कि आरपीएफ इंस्पेक्टर अविनाश करोसिया के निर्देश पर रेलवे ट्रेनों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। डीएससी आशीष कुमार के आदेश पर उपनिरीक्षक विवेक कुमार के नेतृत्व में सादी वर्दी में टीम तैनात थी।

जैसे ही ट्रेन (संख्या 13226) मुक्तापुर स्टेशन से खुली, चार युवकों ने सामान्य कोच की खिड़की पर प्रहार कर शीशा तोड़ दिया। मौके पर आरपीएफ ने तीन को धर दबोचा, जबकि चौथा आरोपी भागने में सफल रहा।

गिरफ्तार आरोपियों में दो को रेलवे एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है, जबकि नाबालिग तीसरे आरोपी को दरभंगा बाल सुधार गृह भेजा गया है।