समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के सोंगर पंचायत में शनिवार रात एक रेडीमेड कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ।
शनिवार देर रात अचानक फैक्ट्री से आग की लपटें उठने लगीं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। फैक्ट्री की प्रोपराइटर मनीषा कुमारी और बैजनाथ सहनी ने बताया कि घटना के समय दुकान बंद थी। स्थानीय निवासियों ने धुआं और आग की लपटें देखी तो तुरंत जुटकर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।
हालांकि, आग इतनी तेज थी कि 400 से अधिक रेडीमेड पैंट और 270 से अधिक शर्ट पूरी तरह जलकर राख हो गए। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। मुखिया रंजीत कुमार पासवान ने घटना की जानकारी ताजपुर थाना अध्यक्ष और प्रखंड प्रशासन को दी।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। कुछ लोगों का मानना है कि यह शॉर्ट सर्किट का मामला हो सकता है, जबकि अन्य इसे किसी मानवीय चूक का नतीजा मान रहे हैं। इस घटना के बाद पुलिस और बैंक अधिकारियों को भी सूचित किया गया, ताकि प्रभावित व्यवसायियों को मदद मिल सके।