Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर स्टेशन के पास रेलवे यार्ड में लगी आग, प्लेटफॉर्म पर मची अफरातफरी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर स्टेशन के पास रेलवे यार्ड में लगी आग, प्लेटफॉर्म पर मची अफरातफरी.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर जंक्शन के पास रेलवे यार्ड में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर पीके चौधरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फायरफाइटर्स के सहयोग से आग बुझाने में सफलता हासिल की। आरपीएफ और रेलवे कर्मियों की तत्परता से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

   

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम प्लेटफॉर्म नंबर एक रेलवे यार्ड में रेलवे लाइन के किनारे झाड़ी में अचानक आग लग गयी। जिससे यात्रियों और रेलवे कर्मियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। इस घटना की सुचना फायर बिग्रेड को दी गयी। घटना की सूचना मिलते ही जिला अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि तब तक आरपीएफ और रेलवे कर्मचारियों ने आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया था।

बताया गया है कि आग की लपटें तेजी फैलने लगी थी, जिससे वहां खड़ी रेलवे की दो खाली बोगियां और रेलवे का सिग्नल सिस्टम भी चपेट में आ सकते थे। लेकिन आरपीएफ और रेलवे कर्मियों ने तुरंत एक्शन लेते हुए समय रहते आग को बुझा दिया, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि झाड़ियों में आग कैसे लगी, अनुमान है कि किसी यात्री ने जली हुई सिगरेट झाड़ियों में फेंक दी होगी, जिससे यह हादसा हुआ।

इस घटना के संबंध में समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कहा कि रेलवे लाइन किनारे झाड़ियों में आग लग गयी थी, जिस पर आरपीएफ और रेलवे कर्मियों की तत्परता से तुरंत काबू प् लिया गया। जिससे रेलवे ट्रैक या किसी अन्य संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि इस पूरे मामले की जांच के लिए आरपीएफ को निर्देश दिया गया है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Leave a Comment