Samastipur News : समस्तीपुर में गर्मी की शुरुआत के साथ आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं। ताजा घटना जिले के पटोरी प्रखंड के सिरदिलपुर चौर की है, जहां रविवार की दोपहर तैयार गेहूं की खेत में भीषण आग लग गई। यह आग इतनी तेजी से फैली कि 10 एकड़ से ज्यादा में खड़ी गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर एक खेत के गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। यह आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के 10 एकड़ से ज्यादा की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के बाद लोगों ने तुरंत कई पंपसेट से आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। लेकिन आग काफी तेजी से फैल रही थी। आग लगने की सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। लेकिन आग की भयावहता और दूरी के कारण दमकल आग बुझाने में असफल रही।



इसके बाद मौके पर मौजूद किसानों ने आग से प्रभावित खेतों के चारों ओर की खेतों की खड़ी फसल को ट्रैक्टर से जोत दिया ताकि शेष लोगों की खेत में लगी गेहूं की फसल बचाई जा सके। काफी मशक्कत के बाद आग पर दमकल के सहारे काबू पाया गया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता है, तब तक दर्जनों किसानों के 10 एकड़ से ज्यादा में तैयार गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह आग पहले सिरदिलपुर निवासी हरेंद्र राय, जयलाल राय की खेत में लगी। घटनास्थल पर शराब की बोतल एवं पीकर फेंकी गई सिगरेट की टुकड़ी मिली है। इससे अनुमान किया जाता है कि जलती सिगरेट फेंक देने के कारण इतनी बड़ी घटना हुई। आग लगने की इस घटना से दर्जनों किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
इस आग में सिरदिलपुर निवासी हरेंद्र राय, सोनेलाल राय, आलोक राय, सोहन राय, धर्मेंद्र राय, मंगल राय, जयलाल राय, बैजू राय, उमेश राय, युगेश्वर राय, फूलपरी देवी, बिगन राय, रवींद्र राय, सुरेंद्र राय, वीरेंद्र राय, लक्ष्मण राय, संजय राय, उमेश राय, विशुन दयाल राय, शंभू राय, सुखदेव राय, बालेश्वर राय, बांदे निवासी अशोक राय, सुभय राय, बेचन राय, गोपाल राय, अवधेश राय, दिलीप राय, विनय राय, संजय राय, मो जलाल, आशिक कुमार, अनुज कुमार, सच्चिदानंद राय, संजीव राय आदि किसानों की फसल जल कर राख हो गयी। घटना की सूचना पटोरी के सीओ को दे दी गई है।
