Samastipur Rail Division : समस्तीपुर मंडल से चलने वाली आधा दर्जन ट्रेनों का रुट डायवर्ट.

लखनऊ रेल मंडल के टिनिच स्टेशन पर एनसीएमएल गतिशक्ति साइडिंग कनेक्टिविटी कार्य को लेकर इंटरलॉकिंग कार्य होना है। जिसके कारण समस्तीपुर रेल मंडल की आधा दर्जन ट्रेनों का रुट डायवर्ट किया गया है, जबकि कई ट्रेनों का परिचालन भी रद्द किया गया है। यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने दी। रद्द ट्रेनों में लखनऊ एवं पाटलिपुत्र से 26 जून चलने वाली 12530/12529 लखनऊ -पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस, आनन्द विहार से 24 जून को चलने वाली 04058 आनन्द विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल रद्द रहेगा।

   

इसी प्रकार मुजफ्फरपुर से 25 जून को चलने वाली 04057 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार स्पेशल रद्द। आनन्द विहार से 25 जून को चलने वाली 04010 आनन्द विहार-जोगबनी स्पेशल रद्द। जोगबनी से 27 जून को चलने वाली 04009 जोगबनी-आनन्द विहार स्पेशल रद्द। नई दिल्ली से 25 जून को चलने वाली 04004 नई दिल्ली-सीतामढ़ी स्पेशल रद्द। सीतामढ़ी से 25 जून को चलने वाली 04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली स्पेशल रद्द।

परिवर्तित मार्ग से चलाये जाने वाली ट्रेनें बरौनी से 25 एवं 26 जून को 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल, दरभंगा से 25 एवं 26 जून को 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल, नई दिल्ली से 25 एवं 26 जून को 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल, गुवाहाटी से 24 जून को चलने वाली 05656 गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल तथा गुवाहाटी से 24 जून को चलने वाली 04679 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर, बढ़नी, गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी।

 

एनआई वर्क को लेकर कुछ ट्रेन को विलंब से चलायी जाएगी। इसमें अमृतसर से 25 जून को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अमृतसर से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी। जबकि काठगोदाम से 25 जून को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस काठगोदाम से 105 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी। वहीं काठगोदाम से 24 जून को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

   

Leave a Comment