Patori

Samastipur : समस्तीपुर में जनसेवा एक्सप्रेस से 48 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब जब्त.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur : समस्तीपुर में जनसेवा एक्सप्रेस से 48 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब जब्त.

 

समस्तीपुर जिले के उत्पाद थाना पुलिस पटोरी ने शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन पर खड़ी जनसेवा एक्सप्रेस में छापेमारी कर 48 टेट्रा पैक शराब जब्त की। उत्पाद थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में एक संदिग्ध युवक के बैग की तलाशी ली गई, जिसमें शराब मिली।

 

धंधेबाज युवक हिरासत में

पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। उसकी पहचान ताजपुर थाना क्षेत्र के चकसिकन्दर निवासी विष्णु दयाल सहनी के पुत्र नीरज कुमार के रूप में हुई है। सभी टेट्रा पैक पर ‘सेल इन यूपी’ अंकित था। राहुल कुमार ने बताया कि नीरज लंबे समय से इस अवैध धंधे में संलिप्त है। गिरफ्तारी के बाद नीरज ने इस धंधे में शामिल अन्य साथियों के नाम भी उजागर किए। पुलिस उनकी निशानदेही पर कार्रवाई कर रही है।

मुसरीघरारी पुलिस की कार्रवाई

वहीं, मुसरीघरारी थाने की पुलिस ने बथुआ बुजुर्ग गांव से शुक्रवार शाम नशे में हंगामा करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक की पहचान गांव के ही नाथो दास के पुत्र हरिलाल दास के रूप में हुई। मेडिकल जांच में हरिलाल के शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उसे शनिवार दोपहर न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर भेज दिया गया।