Samastipur Police : समस्तीपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। समस्तीपुर पुलिस ने बिहार एसटीएफ के सहयोग से शहर के रिलायंस ज्वेल्स में हुए लूटकांड में शामिल दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के पास से लूट का आभूषण भी बरामद किए गए हैं। यह जानकारी एएसपी संजय कुमार पाण्डेय ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में दी।

एएसपी ने बताया कि शहर के मोहनपुर स्थित रिलायंस ज्वेल्स 28 फरवरी 2024 को लूट की घटना हुई थी ,जिसमें आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद अपराधियों ने ज्वेलरी शोरूम में घुसकर स्टाफ, गार्ड और ग्राहकों को बंधक बना कर डायमंड, सोना, चांदी और नकदी लूटकर बदमाश फरार हो गए थे। उन्होंने बताया कि इस मामले में मुफ्फसिल थाना में केस दर्ज किया गया था। इस लूटकांड में कुल 15 अपराधी शामिल थे। इनमें से 13 पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं, एक की मौत हो चुकी है और एक अपराधी राजा साह फरार है। फरार अपराधियों की तलाश में एसटीएफ और पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही थी।


एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सारण जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के तुर्कवलिया वाजिदपुर के सुरेश राय के पुत्र अभिषेक राय उर्फ बच्चा राय और उसी थाना क्षेत्र के नैनी पश्चिमी टोला के स्व. उमाशंकर राय के पुत्र विशाल कुमार उर्फ गोविंदा के रूप में हुई है। दोनों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में दोनों ने लूट की बात स्वीकार की है। साथ ही दोनों वारदात के दिन दुकान के अंदर घुसे थे, जिसकी पुष्टि सीसीटीवी से भी हुई है। दोनों गिरफ्तार अपराधी पुराने आपराधिक मामलों में भी शामिल रहे हैं। सारण जिले के कई थानों में लूट और शस्त्र अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी अभिषेक राय उर्फ बच्चा राय के पास से सोना जैसा धातु का 9.35 ग्राम का लेडीज रिंग दो पीस, 9.55 ग्राम का लेडीज चेन बरामद हुआ है। वहीं, विशाल उर्फ गोविंदा के पास से सोने जैसे धातु का 5.86 ग्राम का दो अंगूठी, 11.93 ग्राम का कान झाला 1 पीस, 6.12 ग्राम का मांग टीका 1 पीस, 18.56 ग्राम का दो चेन और गलाया हुआ 103.8 ग्राम सोना बरामद किया गया है।

इस छापेमारी दल में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह, पुअनि प्रमोद कुमार मंडल, पुअनि राहुल कुमार रजक, सिपाही आजाद कुमार, अजीत कुमार एवं चालक हवलदार वशिष्ट कुमार पाण्डेय शामिल थे।

इस पुलिस टीम की सफलता पर एसपी ने एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की टीम की सराहना की है। इस संबंध में एसपी कार्यालय के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कहा गया है कि लूटी गई बाकी ज्वेलरी की बरामदगी और फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। विशेष टीम के सदस्यों और एसटीएफ टीम को इनाम दिया जाएगा।

