Bihar

Bihar News : मुजफ्फरपुर सेक्स रैकेट मामले में 2 होटल और एक मकान सील, HAM नेता की पत्नी चलाती थी रैकेट.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar News : मुजफ्फरपुर सेक्स रैकेट मामले में 2 होटल और एक मकान सील, HAM नेता की पत्नी चलाती थी रैकेट.

 

Bihar News : सेक्स रैकेट मामले में मुजफ्फरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने होटल सेंट्रल पार्क और होटल सुभद्रा पैलेस को सील कर दिया है। इसके अलावा जिस मकान से लड़की मिली थी, उसी भी सील किया है। वहीं फरार तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। अब तक इस मामले में 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

 

इस पूरे रैकेट को मुशहरी प्रखंड के HAM पार्टी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष दिलीप पासवान अपनी पत्नी किरण के साथ मिलकर चला रहे थे। मामले के खुलासे के बाद पार्टी ने आरोपी दिलीप को पार्टी से निकाल दिया है। पुलिस ने हम नेता, उसकी पत्नी, एक ऑटो ड्राइवर, दो होटल के मालिकों को गिरफ्तार किया है। जबकि चार लड़कियों का रेस्क्यू किया गया है।

अननोन नंबर से कॉल आया था :

दरअसल, 10 जून को शाम चार बजे के करीब नगर थाना के SHO शरत कुमार को अननोन नंबर से एक लड़की ने कॉल किया। लड़की ने बताया कि मैं एक घर में फंसी हुई हूं, जबरन मुझसे देह व्यापार कराया जा रहा है। मैं नहीं जानती कि मुझे कहां रखा गया है। मेरे साथ तीन और लड़कियां हैं। प्लीज, हम लोगों को बचा लीजिए। इसके बाद पुलिस ने किसी तरह लड़की से उसका लोकेशन पूछा और वहां तक पहुंची। देर शाम 4 लड़कियों का रेस्क्यू किया गया।

चार लड़कियों का रेस्क्यू किया गया :

डीएसपी टाउन 1 सीमा देवी ने बुधवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया, ‘जांच में पता चला कि जहां लड़की को जहां रखा गया था, वहां सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। इसके बाद कल्याणी इलाके से फोन करने वाली लड़की समेत चार लड़कियों का रेस्क्यू किया गया है।’

पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया :

इनपुट के आधार पर सुभद्रा होटल और काजी मोहम्मदपुर के एक होटल में भी छापेमारी की गई। इन दौरान इन दोनों होटलों के मैनेजर को अरेस्ट किया गया। पूरे मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।’

इनमें सिकंदरपुर के रहने वाले ऑटो ड्राइवर लक्ष्मण पासवान, सीतामढ़ी के रहने वाले होटल संचालक अंकित कुमार, सुभद्रा होटल के मैनेजर मोतीपुर के रहने वाले पवन कुमार, ब्रह्मपुरा के रहने वाले दिलीप कुशवाहा और दिलीप की पत्नी किरण कुमारी शामिल है।

अंकित और पवन कुमार कस्टमर्स को फोन कर लड़कियों की फोटो भेजते थे और रेट तय करते थे। छापेमारी में एक कार बरामद की गई है, जिसके जरिए लड़कियों को होटल में लाया ले जाया जाता था।

भोली-भाली भटकी लड़कियों को करते थे टारगेट :

टाउन डीएसपी ने बताया था, ‘एक ऑटो भी जब्त किया गया है, जिसका ड्राइवर उन भोली-भाली लड़कियों को टारगेट करता था, जो घर से झगड़ा करके भटकती हुई मिलती थी। इस बारे में वो पहले किरण को बताता था, जो लड़कियों को जॉब और रहने का लालच देकर देह व्यापार में धकेल देती थी।’