Samastipur Police : समस्तीपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में जमीनी विवाद में वृद्ध महिला की पीट-पीट कर हत्या मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी एएसपी संजय पांडेय ने प्रेसवार्ता में दी है।

एएसपी ने बताया कि मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में बुधवार 9 जुलाई को खेत का मेड़ तोड़ने के विवाद में गंगापुर गांव के वार्ड आठ निवासी रामनंदन सिंह की पत्नी फूल कुमारी देवी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। गंगापुर में मारपीट की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष और उनकी टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। वहां पहुंचने के दौरान मालूम चला कि जमीन के विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। जिसमें महिला की मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतका के पुत्र देवेंद्र कुमार ने गांव के साहिल कुमार एवं सतीश कुमार को आरोपित करते हुए हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनो आरोपितों को 12 घंटा के अंदर गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।


घटना के संबंध में बताया गया है कि गंगापुर गांव के साहिल कुमार एवं सतीश कुमार खेत की जुताई करवा रहे थे। इसी क्रम में खेत का मेड़ टूट गया था। जिसके बारे मृतक महिला द्वारा पूछने पर आरोपी महिला के साथ लाठी – डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इस दौरान ग्रामीणों को आते देख दोनों आरोपित घटनास्थल पर से फरार हो गये थे।

