Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में बाइक सवार पर गिरा बिजली का तार, झटका लगने से युवक की मौके पर हुई मौत.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समस्तीपुर में बाइक सवार पर गिरा बिजली का तार, झटका लगने से युवक की मौके पर हुई मौत.

 

Samastipur News : समस्तीपुर के वारिसनगर से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां बाइक सवार युवक की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना वारिसनगर थाना क्षेत्र के गोही गांव के पास की है। मृतक की पहचान किशनपुर निवासी अजय कुमार(29) के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

घटना के संबंध में मृतक के चचेरे भाई दिलीप कुमार ने बताया कि अजय खेती और मजदूरी करता था। गुरुवार की शाम वह बाइक से गोही गांव जा रहा था। तभी अचानक बिजली का तार टूटकर उसके शरीर पर गिर पड़ा।

जिसकी चपेट में आकर वह बाइक से गिर गया और छटपटाने लगे। बिजली का झटका लगते ही सड़क पर गिर पड़े। सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से उसे सीएचसी लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जांच में जुटी पुलिस :

इस मामले में नगर थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि करंट लगने से युवक की मौत हुई है। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। परिजनों के बयान के आधार पर छानबीन की जा रही है।