Samastipur

Samastipur Police : मुहर्रम को लेकर समस्तीपुर शहर का ट्रैफिक प्लान जारी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur Police : मुहर्रम को लेकर समस्तीपुर शहर का ट्रैफिक प्लान जारी.

 

मोहर्रम के मौके पर समस्तीपुर शहर में ताजिया जुलूस का आयोजन हर साल बड़े ही अनुशासित और शांतिपूर्ण माहौल में होता है। इस बार भी 6 जुलाई को पर्व के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष योजना बनाई है। इस योजना का उद्देश्य है—भीड़भाड़ से बचाव, आपात सेवाओं को प्राथमिकता और धार्मिक कार्यक्रम में व्यवधान से बचाव।

 

ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार, 6 जुलाई को सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक समस्तीपुर शहरी क्षेत्र में भारी वाहन, व्यावसायिक वाहन और चार चक्का निजी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। हालांकि, एम्बुलेंस, शव वाहन और अन्य आपातकालीन सेवाएं इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी।

ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार, 6 जुलाई को सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक समस्तीपुर शहरी क्षेत्र में भारी वाहन, व्यावसायिक वाहन और चार चक्का निजी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। हालांकि, एम्बुलेंस, शव वाहन और अन्य आपातकालीन सेवाएं इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी।

  • पटेल गोलंबर से रेलवे ओवर ब्रिज होते हुए चीनी मिल चौक तक सभी वाहन 12 बजे से 2 बजे तक तजिया जुलूस के दाहिने तरफ से 30 के गति सीमा पर वाहन का परिचालन कर सकेंगे।
  • जितवारपुर की ओर से आने वाले सभी हल्के वाहन 2 बजे से 7 बजे तक बहादुरपुर, स्टेशन और चीनी मिल चौक होते हुए समस्तीपुर शहर की ओर जा सकेगी। बस स्टैंड से भोला टॉकीज तक सभी हल्के वाहनों पर दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर सकेंगे।
  • पटना एवं मुजफ्फरपुर से आने वाले हल्के एवं भारी वाहन दलसिंहसराय जाने के लिये भट्टी चौक से चैनपुर से बी. एलौथ होते हुए चार नंबर इंडा से हुंडईया पेट्रोल पंप एनएच 28 होते हुए निकलेगी।
  • दलसिंहसराय की ओर से पटना एवं मुजफ्फरपुर को जाने वाले वाहन भी इसी रूट से निकलेगी।
  • कल्याणपुर से समस्तीपुर की ओर आने वाले सभी भारी वाहन /व्यावसायिक वाहन समस्तीपुर शहर क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेंगे।
  • कल्याणपुर चौक से सभी भारी/व्यावसायिक वाहन ताजपुर एवं पटोरी की ओर वैकल्पिक मार्ग से भेजे जाएंगे।
  • रोसड़ा एवं अंगारघाट से समस्तीपुर की ओर आने वाले भारी/व्यावसायिक वाहन का प्रवेश भी शहरी क्षेत्र में बंद रहेगा।
  • मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुर चौक से भारी वाहन विभूतिपुर, दलसिंहसराय, सातनपुर, पटना एवं गूसराय की ओर जाने वाली मार्ग का प्रयोग कर सकेंगे।
  • मुसरीघरारी से समस्तीपुर की ओर आनेवाली चार चक्का वाहन का प्रवेश समस्तीपुर शहरी क्षेत्र में बंद रहेगा व वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करेंगे।
  • समस्तीपुर से मुसरीघरारी जाने वाली सभी भारी वाहन रोकते हुए विभिन्न संपर्क सड़कों जैसे चार इंडा चौक से लगुनियाँ सड़क होते हुए हुंडिया पेट्रोल पंप एनएच-28 से डायवर्ट किया जाएगा।
  • आंतरिक यातायात प्लान के तहत धर्मपुर चौक से ताजपुर रोड की ओर जाने वाले सभी हल्के वाहन (दो/तीन/चार पहिया) दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक काशीपुर रोड से समस्तीपुर शहर की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से परिवहन करना होगा।
  • धर्मपुर चौक से पंजाबी कॉलोनी की ओर जाने वाले वाहनों को भी इसी अवधि में वैकल्पिक मार्ग से जाना होगा। पटेल मैदान की ओर से आनेवाली सभी वाहन 12 बजे से 2 बजे तक स्टेशन रोड होते हुए माधुरी चौक से बाजार की ओर जा सकेगी।