समस्तीपुर में अपराधियों की बढ़ती गतिविधियों के बीच आम लोग अब सतर्कता दिखाने लगे हैं। गुरुवार की शाम शहर के मोहनपुर इलाके में एक युवक ने साहस दिखाकर मोबाइल छिनतई की कोशिश को नाकाम कर दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों की तत्परता से एक बदमाश को पकड़ा गया और पुलिस के हवाले किया गया।

मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर का है। गुरुवार की देर शाम विशाल कुमार नामक युवक बाजार से व्यायाम कर लौट रहा था। वह टोटो पर सवार था और फोन पर बातचीत कर रहा था। इसी दौरान पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक आए और उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की।

विशाल ने फुर्ती दिखाते हुए एक बदमाश का हाथ पकड़ लिया, जिससे बाइक असंतुलित होकर गिर गई। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े और एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि दूसरा मौका पाकर भागने में सफल रहा।

भीड़ ने पकड़े गए बदमाश की जमकर पिटाई की और फिर मुफस्सिल थाना पुलिस को बुलाकर उसे सुपुर्द कर दिया। पूछताछ में उसकी पहचान झल्लू राय के पुत्र मिथिलेश कुमार, निवासी विक्रमपुर बांदे, के रूप में हुई है।


मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने जानकारी दी कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस फरार साथी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।


