Samastipur

Dalsinghsarai

Samastipur BPSC Teacher Case : समस्तीपुर BPSC टीचर की संदिग्ध मौत, पिता ने छेड़खानी के बाद हत्या का लगाया आरोप.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur BPSC Teacher Case : समस्तीपुर BPSC टीचर की संदिग्ध मौत, पिता ने छेड़खानी के बाद हत्या का लगाया आरोप.

 

समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर की रहने वाली एक बीपीएससी चयनित शिक्षिका की संदिग्ध मौत मामले में उसके पिता ने छेड़खानी के बाद हत्या का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है। मृतका उजियारपुर प्रखंड के एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात थी।

 

दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच दलसिंहसराय इंस्पेक्टर पिंकी प्रसाद को सौंपी गई है। जिस मकान में मृतका की लाश मिली, उसके मालिक सुनील राय समेत एक अन्य महिला शिक्षक, एक पुरुष शिक्षक और स्कूल की प्रभारी प्रिंसिपल पर मामला दर्ज हुआ है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसकी जांच जारी है।

पिता का आरोप – बेटी अर्धनग्न अवस्था में फंदे से लटकी मिली, पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप
मृतका के पिता के अनुसार, 8 अगस्त की सुबह मकान मालिक सुनील राय का फोन आया कि उनकी बेटी की तबीयत खराब है। मौके पर पहुंचने पर गांव के लोगों ने बताया कि बेटी ने फांसी लगा ली है। कमरे में जाकर देखा तो वह अर्धनग्न अवस्था में फंदे से लटकी थी। पिता का आरोप है कि मकान मालिक और वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना न देने का दबाव बनाया।

मृतका के भाई ने 112 नंबर पर कॉल कर मामले की जानकारी दी। भाई का आरोप है कि स्थानीय पुलिस शुरू में मामले को दबाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन डीएसपी को सूचना देने के बाद ही पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई हुई।

चाचा का दावा – देर रात महिला शिक्षक के साथ घर लौटी थी
मृतका के चाचा ने बताया कि 7 अगस्त को स्कूल के बाद प्रभारी प्रिंसिपल संगीता कुमारी, उनके परिचित अविनाश कुमार, पिंकी कुमारी और मृतका मेहंदी लगवाने गए थे। रात 9 बजे पिंकी कुमारी के साथ मृतका को किराए के मकान पर छोड़ा गया था। अगले दिन सुबह उसकी लाश फंदे से लटकी मिली। चाचा का आरोप है कि पुलिस ने अधूरा सुसाइड नोट मिलने की बात कही, लेकिन परिवार को नोट दिखाने से इनकार कर दिया।पुलिस फिलहाल सभी एंगल से जांच में जुटी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।