Samastipur

SAMASTIPUR : सिंघिया पुलिस ने कंटेनर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया, चालक फरार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

SAMASTIPUR : सिंघिया पुलिस ने कंटेनर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया, चालक फरार.

 

समस्तीपुर में बीती रात 20/21 सितंबर को करीब 1:40 बजे सिंघिया थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि दरभंगा-विरौल की ओर से राजस्थान नंबर की एक कंटेनर गाड़ी आ रही है, जिसमें शराब लदी हुई है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गश्ती दल को सतर्क किया गया।

 

सहायक अवर निरीक्षक (स.अ.नि.) एडिसन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम पनसल्ल जाने वाली सड़क पर पहुंची। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही कंटेनर पुलिस गाड़ी देखते ही रुक गई। मौके का फायदा उठाकर चालक गाड़ी छोड़कर अंधेरे का सहारा लेकर फरार हो गया। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया।

जप्त कंटेनर से कुल 2294.625 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई, जिसमें शामिल है :

रॉयल स्टैग 750 एमएल – 553 बोतल

रॉयल स्टैग 375 एमएल – 1198 बोतल

रॉयल स्टैग 180 एमएल – 2400 बोतल

रॉयल चैलेंज 750 एमएल – 955 बोतल

रॉयल चैलेंज 375 एमएल – 793 बोतल

जप्ती अभियान में स.अ.नि. एडिसन कुमार के साथ सिपाही पंकज कुमार, सुजीत कुमार, गाड़ी चालक मनोज कुमार साह, चौकीदार रौशन कुमार यादव और गंगा विष्णु पासवान शामिल थे।

पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश जारी है।