रेलवे फाटक पर घंटों जाम में फंसने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे मंत्रालय ने समस्तीपुर रेल मंडल के तीन व्यस्त रेलवे फाटकों पर रोड ओवर ब्रिज (ROB) निर्माण की स्वीकृति दे दी है। निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा।

रेल मंडल के सूचना पदाधिकारी आर.के. सिंह ने बताया कि प्रस्ताव मंत्रालय को भेजा गया था, जिसे मंजूरी मिल गई है। ROB बनने के बाद राहगीरों को जाम से मुक्ति मिलेगी और आवागमन सुगम होगा।

इन स्थानों पर बनेगा रोड ओवर ब्रिज :

-
रुसेरा घाट स्टेशन (फाटक संख्या 17) – 103.42 करोड़ रुपये की लागत से।
-
सलौना स्टेशन (फाटक संख्या 6B) – 101.81 करोड़ रुपये की लागत से।
-
पूर्णिया कोर्ट–पूर्णिया स्टेशन के बीच (फाटक संख्या 3) – 109.75 करोड़ रुपये की लागत से।
इन फाटकों से रोजाना 50 से अधिक मेल-एक्सप्रेस व मालगाड़ियाँ गुजरती हैं। हर 15–20 मिनट पर फाटक बंद होने से वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। ROB निर्माण के बाद इन इलाकों में जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

