Samastipur

Samastipur Police : समस्तीपुर में पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने निकाला फ्लैग मार्च.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Police : समस्तीपुर में पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने निकाला फ्लैग मार्च.

 

Samastipur में आगामी Bihar Legislative Assembly election को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने गुरुवार को संयुक्त फ्लैग मार्च निकाला। यह मार्च समस्तीपुर जिला कप्तान Arvind Pratap Singh की मौजूदगी में आयोजित किया गया।

 

फ्लैग मार्च की शुरुआत सदर एसडीपीओ कार्यालय से एएसपी Sanjay Pandey के नेतृत्व में हुई। मार्च मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर से होते हुए धर्मपुर, भोला टॉकीज, चीनी मिल चौक, गणेश चौक, गोला रोड और मारवाड़ी बाजार सहित मुख्य बाजारों से गुजरा।

इस दौरान पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों ने लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की। जिला पुलिस कप्तान अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, “हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो। पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।”

जिला प्रशासन ने बताया कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। साथ ही आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जा रहा है और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चल रहे हैं।

6 नवंबर को जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। प्रशासन की प्राथमिकता है कि मतदाता बिना किसी भय या दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

फ्लैग मार्च में नगर, मुफस्सिल और यातायात थाना अध्यक्ष, सदर एसडीपीओ Sanjay Kumar Pandey, यातायात डीएसपी, स्थानीय पुलिस, अतिरिक्त बल और नगर थाना के पुलिसकर्मी सहित सभी संबंधित अधिकारी शामिल रहे।