समस्तीपुर शहर के मगरदही पुल पर गुरुवार शाम ड्यूटी के दौरान एक बाइक सवार युवक ने यातायात पुलिस के जवान को ठोकर मार दी। घायल जवान की पहचान सुनील कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो सरायरंजन थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। हादसे में उनके बाएं पैर की हड्डी टूट गई है।

जवान को पहले सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। फिलहाल उनका शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दरभंगा की ओर से आ रहा एक युवक नियम तोड़ते हुए दूसरी लेन में घुस गया। ड्यूटी पर तैनात जवान सुनील कुमार ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो युवक ने ठोकर मार दी और मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल जवान को तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया। हादसे से सहकर्मियों और स्थानीय लोगों में नाराजगी देखने को मिली। एक सहकर्मी ने कहा, “ड्यूटी पर तैनात जवान सड़क सुरक्षा के लिए काम करते हैं। इस तरह की घटनाएं हतोत्साहित करती हैं।”


उधर, यातायात पुलिस की ओर से नगर थाना में अज्ञात बाइक सवार युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान में जुटने की बात कही है।


