Bihar

Mahagathbandhan : राबड़ी आवास से अशोक महतो को एंट्री न मिलने के बाद सियासी हलचल तेज.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Mahagathbandhan : राबड़ी आवास से अशोक महतो को एंट्री न मिलने के बाद सियासी हलचल तेज.

 

Rashtriya Janata Dal (राजद) और Indian National Congress (कांग्रेस) के बीच सीट बंटवारे को लेकर तनाव गहराता जा रहा है। कांग्रेस ने राजद को जल्द से जल्द सीटों पर सहमति बनाने का अल्टीमेटम दिया है। पार्टी ने साफ कर दिया है कि अगर 13 अक्टूबर तक कोई निर्णय नहीं होता, तो वह अपने उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर देगी।

 

गुरुवार की रात बाहुबली नेता Ashok Mahato Tejashwi Yadav से मुलाकात के लिए Rabri Devi Residence पहुंचे थे, लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, आवास का दरवाजा बंद कर दिया गया और मुलाकात टल गई। इस घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है कि राजद फिलहाल कई उम्मीदवारों को लेकर आंतरिक मंथन में है।

इसी बीच जदयू के पूर्व सांसद Santosh Kushwaha के Rashtriya Janata Dal में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि वह Dhamdaha Assembly constituency से मंत्री Lesi Singh के खिलाफ चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। वह दो बार Purnia से सांसद रह चुके हैं और पिछला चुनाव Pappu Yadav से हार गए थे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, जदयू उन्हें मनाने में जुटी है, लेकिन उनकी तेजस्वी यादव से मुलाकात भी हो चुकी है।

महागठबंधन में सीट बंटवारे का पेंच गहराता जा रहा है। Mukesh Sahani 20 सीटों पर अड़े हुए हैं। स्थिति को संभालने के लिए कांग्रेस नेतृत्व ने Ashok Gehlot, Bhupesh Baghel, Jairam Ramesh और Adhir Ranjan Chowdhury को बिहार चुनाव की कमान सौंपी है। हालांकि पटना पहुंचने के बावजूद इन चारों नेताओं ने Lalu Prasad Yadav और तेजस्वी यादव से मुलाकात नहीं की। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी अब सीट बंटवारे में देरी और दबाव की राजनीति नहीं सहेगी।

सीट बंटवारे में वाम दलों की नाराजगी भी खुलकर सामने आने लगी है। राजद ने अपने सर्वे के आधार पर Communist Party of India (Marxist–Leninist) Liberation (माले) से पालीगंज, घोसी और तरारी सीट छोड़ने को कहा है, जबकि माले Imamganj समेत राजद की 3 सीटों की मांग कर रही है। इसी तरह Communist Party of India (सीपीआई) से रुपौली और Indian National Congress से बछवाड़ा सीट को लेकर भी विवाद जारी है। वाम दलों के शीर्ष नेता Dipankar Bhattacharya, D. Raja और M. A. Baby फिलहाल पटना में डटे हैं और पार्टी रणनीति पर विचार कर रहे हैं।

महागठबंधन में बढ़ते तनाव के बीच अब निगाहें आने वाले 48 घंटों पर हैं। कांग्रेस ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि वह इंतजार नहीं करेगी, वहीं वाम दलों की सख्त स्थिति ने समीकरण और जटिल कर दिए हैं। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “हम गठबंधन में बराबरी चाहते हैं, समझौते में अनिश्चितता से चुनावी तैयारी प्रभावित हो रही है।” राजद ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन अंदरखाने में सीट बंटवारे पर मंथन जारी है।