समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर में करोड़ों की जमीन पर कब्जा करने पहुंचे भूमाफिया और कुख्यात अपराधियों के गैंग पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रविवार देर रात पुलिस ने छापेमारी कर 13 लोगों को 4 मोटरसाइकिल और 5 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 17 अगस्त को सूचना मिली थी कि 30 से 35 अपराधी हथियार के बल पर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल पर घेराबंदी कर छापेमारी की और 13 अपराधियों को धर दबोचा। बाकी आरोपी मौके से भागने में सफल रहे।

जमीन मालिक की शिकायत पर केस दर्ज
जमीन मालिक प्रकाश कुमार के आवेदन पर मुफ्फसिल थाना में कांड संख्या 346/25 दर्ज किया गया है। एफआईआर में 19 नामजद और कई अज्ञात अभियुक्तों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने बताया कि कुख्यात अपराधी रामजीवन पासवान और कुंदन कुमार राय ने सफेदपोशों की मिलीभगत से जमीन को फर्जी तरीके से अपने नाम पर रजिस्ट्री करवा ली थी। इसके बाद कब्जे की योजना बनाई गई थी।

गिरफ्तार अपराधियों का नेटवर्क बड़ा
गिरफ्तार आरोपियों में राम प्रवेश कुमार, सन्नी पोद्धार, मो. अफजल, ताज मोहम्मद, मो. साहिल, मो. विक्की आलम, अनिल कुमार, अमर कुमार, रतन कुमार, रवि कुमार, मो. एहसान, छोटू कुमार और रोहित कुमार शामिल हैं। इनमें कई पर पहले से गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

बरामदगी

-
05 मोबाइल फोन
-
04 मोटरसाइकिल (होंडा शाइन, अपाचे, प्लसर, बुलेट हंटर)
पुलिस ने बताया कि भूमाफिया शहर के नामी अपराधकर्मी हैं जिनका मुख्य काम साफ-सुथरी जमीनों को विवादित कर जबरन कब्जा करना है। इनके खिलाफ पहले भी कई मामलों में प्राथमिकी दर्ज हैं। पुलिस अब इनके अपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और अवैध संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी।

