समस्तीपुर जिले के गावपुर स्थित सरस्वती देवी रामसागर झा कॉलेज ऑफ फार्मेसी की ओर से समाज सेवा का एक सराहनीय कदम उठाते हुए खगड़िया जिले के गोगरी, जमालपुर सहित आसपास के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री का वितरण किया गया। कॉलेज प्रशासन और छात्रों की टीम ने न सिर्फ सामग्री पहुंचाई बल्कि पीड़ित परिवारों की समस्याओं का भी नजदीक से जायजा लिया।

कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि प्राकृतिक आपदा के समय समाज के हर वर्ग को अपनी भूमिका निभानी चाहिए। इसी सोच के साथ कॉलेज की टीम ने राहत कार्य को मूर्त रूप दिया। राहत सामग्री में बाढ़ पीड़ितों के लिए जरूरी खाद्य सामग्री और अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल थीं।

इस अभियान को सफल बनाने में कॉलेज से जुड़े कई युवा कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका रही। इमामुद्दीन, शैलेश, अविनाश, आशीष, अतुल और तनिष ने खुद मौके पर पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री बांटी। इन सभी ने कहा कि उनका मकसद पीड़ित परिवारों के बीच हर संभव मदद पहुंचाना है ताकि आपदा की घड़ी में वे अकेले महसूस न करें।


खगड़िया जिले के गोगरी व जमालपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ का कहर जारी है। कई गांवों में घरों में पानी घुस गया है, जिससे लोग विस्थापित होकर सुरक्षित स्थानों पर शरण लिए हुए हैं। पीने के पानी और खाने-पीने की वस्तुओं की भारी किल्लत है। इन हालात में कॉलेज की ओर से किया गया राहत वितरण वहां के निवासियों के लिए संजीवनी साबित हुआ।



