समस्तीपुर पुलिस बल में नए सिपाहियों की बहाली को लेकर हलचल तेज हो गई है। जिले में चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच और जॉइनिंग की प्रक्रिया पूरे जून महीने तक चलेगी। इसके बाद जुलाई से इन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे जिले की सुरक्षा व्यवस्था और सशक्त होगी।

बिहार सरकार द्वारा केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। समस्तीपुर पुलिस लाइन परिसर में 1 जून से 30 जून तक जॉइनिंग प्रक्रिया संचालित की जा रही है, जहां सभी चयनित अभ्यर्थियों को अपने-अपने आवंटित जिलों में रिपोर्ट करना अनिवार्य है।

डीएसपी सुनील कुमार सिंह की निगरानी में पुलिस लाइन में प्रमाणपत्रों की जांच की जा रही है। अब तक करीब 150 से अधिक अभ्यर्थी अपने दस्तावेज सत्यापित करवा चुके हैं। कुल 507 सिपाही समस्तीपुर जिले में योगदान देने वाले हैं।

प्रशिक्षण की बात करें तो जुलाई महीने से समस्तीपुर पुलिस केंद्र में करीब 300 महिला और पुरुष सिपाहियों को प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये जवान बिहार के विभिन्न जिलों से चयनित किए गए हैं। इसके लिए एसपी अशोक मिश्रा ने आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए हैं। डीएसपी से लेकर जमादार और वरीय सिपाही तक को प्रशिक्षण कार्य में लगाया जाएगा।

इस बीच, समस्तीपुर पुलिस केंद्र में स्थायी प्रशिक्षण सुविधाएं विकसित करने की दिशा में भी कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस मुख्यालय को नया भवन बनाने का प्रस्ताव भेजा जा चुका है। स्वीकृति मिलते ही उसका प्राक्कलन तैयार कर निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। तब तक पुराने भवनों को रहने योग्य बनाकर प्रशिक्षण के लिए तैयार किया जा रहा है।


ज्ञात हो कि सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा अगस्त 2024 में छह चरणों में हुई थी, जबकि शारीरिक दक्षता परीक्षण दिसंबर 2024 से मार्च 2025 तक चला था। इस परीक्षा में हज़ारों अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, जिनमें से चुनिंदा योग्य युवाओं का चयन किया गया।

