Samastipur

Corona Update : समस्तीपुर में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने की सतर्कता बरतने की अपील.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Corona Update : समस्तीपुर में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने की सतर्कता बरतने की अपील.

 

Corona Update : समस्तीपुर में कोरोना का पहला केस सामने आया है। संक्रमित युवक‎ बेंगलुरु से 4 जून को घर लौटा था। यहां आने से पूर्व ही उसकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट ‎पॉजिटिव थी। यहां पहुंचने के बाद युवक ने इलाज के लिए डॉ. सोमेंदु मुखर्जी से‎ संपर्क किया। जहां उसे होम आइसोलेट रहने की सलाह दी गई है।

 

जानकारी के अनुसार शहर के काशीपुर मोहल्ले का रहने वाला 25 वर्षीय युवक बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में इंजीनियर है। बेंगलुरु में बीमार पड़ने के बाद युवक ने 2 जून को अपनी कोविड जांच कराई थी। 3 जून को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रिपोर्ट पाजिटिव आने पर 4 जून को वह अपने घर आ गया, जहां उसे होम आइसोलेट में रहने की सलाह दी गयी है।

इस संबंध में डॉक्टर सोमेंदु मुखर्जी ने बताया कि युवक की हालत स्थिर ‎है। वह अपने घर में आइसोलेशन में ‎रहते हुए इलाज करा रहा है। पूरी सावधानी बरती जा रही है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है।

 

डॉक्टर सोमेंदु मुखर्जी ने बताया कि यह ओमिक्रॉन का‎ नया वैरिएंट है। जो पहले की तुलना में तेजी‎ से फैलता है। इस वेरिएंट से‎ एक व्यक्ति औसतन तीन से चार लोगों को‎ संक्रमित कर सकता है। हालांकि इसकी ‎गंभीरता कम है।

वहीं इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने बताया कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार अभी समस्तीपुर जिले भर में कोई भी कोरोना मरीज नहीं है। वैसे गाइडलाइंस के अनुसार जिले में सारी व्यवस्थाएं कर ली गई है। लोगों को पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है।

इस संबंध में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक और कोविड-19 के नोडल पदाधिकारी डॉ. गिरीश कुमार ने लोगों से एतिहात बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में आरपीसीआर टेस्ट कीट उपलब्ध है। हाल ही में मॉक ड्रील भी की गई है। पर्याप्त मात्रा में जंबो सिलेंडर भी उपलब्ध है।