Bihar News : बिहार के गोपालगंज में एक शादी समारोह के दौरान दो गट आपस में भिड़ गए और फिर एक का मर्डर हो गया। दरअसल शादी समारोह में बुधवार देर रात एक पुराने विवाद को लेकर दो गुटों में झगड़ा हो गया। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह वारदात जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के निंदूरा दक्षिण पट्टी गांव की है। घटना के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। वहीं गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस की तैनाती की गई है।

जानकारी के अनुसार निंदूरा दक्षिण पट्टी गांव निवासी इंद्रपाल की बेटी सुनीता की बुधवार को शादी थी। बारात आने के बाद रात लगभग 11 बजे द्वारपूजा की रस्म चल रही थी। इस दौरान शादी में इंद्रपाल का रिश्तेदार सुरेश भी शामिल होने आया। जिसे देखकर वहां पहले से मौजूद अमन आग बबूला हो गया।

बताया गया है कि इस दौरान दोनों में पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी हो गयी, इसके बाद मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे पर टूट पड़े। इस बीच मारपीट के दौरान किसी धारदार हथियार से चोट लगने की वजह से अमन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों के अनुसार इंद्रपाल के रिश्तेदार सुरेश, बंशीयारा बाघराय जिला प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं, जो शादी में शामिल होने आए थे। सुरेश का निंदूरा गांव के रहने वाले अमन से कुछ रुपयों को लेकर पुराना झगड़ा था। इसको लेकर वह शादी में सुरेश को देखकर गुस्से में आ गया। फिर पुरानी रंजिश के चलते दोनों में कहासुनी हो गई और बात मारपीट तक पहुंच गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। मारपीट के दौरान धारदार हथियार से अमन पर हमला किया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


अमन की मौत के बाद शादी में अफरा-तफरी मच गई। घराती और बराती सब डर गए। शादी समारोह में मातम छा गया। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि रुपये के पुराने विवाद को लेकर मारपीट के दौरान अमन की मौत हो गई है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।


