समस्तीपुर में सोमवार से दुर्गा मेला शुरू हो रहा है। इसी को लेकर रविवार की शाम पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण माहौल में दशहरा मनाने की अपील की। फ्लैग मार्च का नेतृत्व एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने किया।

फ्लैग मार्च मगरदही घाट से शुरू होकर चीनी मिल चौक, पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड, थानेश्वर ओवरब्रिज, रामबाबू चौक, गणेश चौक होते हुए गोला रोड, मालगोदाम रोड, पुरानी दुर्गा स्थान और स्टेशन रोड तक निकाला गया। इस दौरान आसपास के पूजा पंडालों का भी निरीक्षण किया गया।

बुराई पर सच्चाई की जीत का प्रतीक है दुर्गा पूजा
एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा बुराई पर सच्चाई की जीत का प्रतीक है। इसे लोग आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं। उन्होंने आश्वस्त किया कि मेले के दौरान सुरक्षा की पूरी व्यवस्था रहेगी। जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती के साथ लगातार पेट्रोलिंग भी की जाएगी।


शहर और आसपास में 60 पूजा पंडाल
शहर और आसपास के क्षेत्रों में कुल 60 पूजा पंडाल बनाए गए हैं। सप्तमी, अष्टमी, नवमी और दशमी के दिन इन पंडालों और मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और लोगों के जुटने की संभावना है।



