Samastipur

Samastipur Police : समस्तीपुर में 24 घंटे में 1 लाख से अधिक जुर्माना, 12 गिरफ्तार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Police : समस्तीपुर में 24 घंटे में 1 लाख से अधिक जुर्माना, 12 गिरफ्तार.

 

समस्तीपुर में अपराध नियंत्रण और अवैध गतिविधियों के विरुद्ध समस्तीपुर पुलिस ने पिछले 24 घंटे में सघन छापेमारी और वाहन चेकिंग अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि यातायात नियमों के उल्लंघन पर 1 लाख 7 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।

 

पुलिस ने जिलेभर में दोपहिया और चारपहिया वाहनों की सघन जांच की। बाइक चालकों से आवश्यक कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस और डिक्की की तलाशी ली गई। बिना हेलमेट चलने वालों को रोका गया और हेलमेट पहनने की सख्त हिदायत दी गई। चारपहिया वाहनों की भी डिक्की जांची गई।

अभियान के दौरान 47 वाहनों से कुल 1 लाख 7 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। वहीं पुलिस ने एक देसी रिवॉल्वर के साथ एक आरोपी को पकड़ा और 18.900 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त की। शराब मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

इसके अलावा पुलिस ने 13 अजमानतीय वारंटों का भी निष्पादन किया। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसे विशेष अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।