Samastipur News : समस्तीपुर में पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के सतमलपुर गांव की है, जहां रविवार को चिमनी के गड्ढे में डूब कर गांव के नीरज पासवान के 11 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

इस हादसे के संबंध में मृतक के दादा होरिल पासवान ने बताया कि उनका पोता अंकित दोपहर में उनके साथ मवेशी के लिए चारा लाने खेत में गया था। जहां से लौटने के दौरान ईंट भट्टा के पास एक गड्ढे में गिरने से डूबकर उसकी मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि गड्ढे में बारिश का पानी भर हुआ था। इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने बच्चे को पानी से निकालकर डॉक्टर के पास पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो गई।


इस मामले में वारिसनगर के अपर थाना प्रभारी शशि कुमार ने बताया कि बच्चे की डूबने से मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना के संबंध में यूडी केस दर्ज किया जा रहा है।



