Samastipur

Samastipur Patel Maidan : समस्तीपुर का पटेल मैदान बनेगा मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur Patel Maidan : समस्तीपुर का पटेल मैदान बनेगा मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम.

 

 

समस्तीपुर के खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। शहर के पटेल मैदान को मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम के रूप में विकसित करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए सांसद शांभवी चौधरी ने केंद्रीय खेल मंत्री और बिहार सरकार से बातचीत की है। यह स्टेडियम स्थानीय युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान करेगा।

   

सांसद शांभवी चौधरी ने हाल ही में समस्तीपुर में आयोजित बिहार इंटर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन टूर्नामेंट के समापन समारोह में घोषणा की कि पटेल मैदान का विस्तार कर उसे मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम का रूप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले चरण में रनिंग ट्रैक, क्रिकेट पिच और इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा, ताकि स्थानीय खिलाड़ी आधुनिक सुविधाओं का लाभ उठा सकें और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।

सांसद ने कहा कि खेल में अब महिलाओं की भागीदारी भी तेजी से बढ़ रही है। इसे ध्यान में रखते हुए स्टेडियम में महिलाओं के लिए शौचालय और चेंजिंग रूम की विशेष व्यवस्था की जाएगी। उनका लक्ष्य है कि समस्तीपुर के युवाओं को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा अवसर मिले।

चार दिनों तक चले इस बैडमिंटन टूर्नामेंट में 50 से अधिक मैच खेले गए। फाइनल मुकाबले में अंडर-19 बॉयज वर्ग में पटना ने मुजफ्फरपुर को हराकर जीत दर्ज की, जबकि सीनियर बॉयज वर्ग में भी पटना ने बाजी मारी। वहीं, महिला वर्ग में कटिहार की टीम ने पटना को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।

समापन समारोह में स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने विजेता टीम को मेडल प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। वहीं, सांसद शांभवी ने सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष पंकज ज्योति ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन संघ के सचिव तरुण कुमार ने किया। समारोह में कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, ललितेश्वर प्रसाद यादव और हसनपुर चीनी मिल के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र कुमार तिवारी भी मौजूद रहे।

Leave a Comment