Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में पत्नी और प्रेमी ने मिलकर पति को पीट-पीटकर मार डाला, 8 साल पहले हुई थी शादी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समस्तीपुर में पत्नी और प्रेमी ने मिलकर पति को पीट-पीटकर मार डाला, 8 साल पहले हुई थी शादी.

 

Samastipur News : समस्तीपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना शनिवार सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लगुनिया रघुकंठ के गोरियारी वार्ड-46 में हुई।

 

मृतक की पहचान सोनू कुमार झा (30) के रूप में हुई है। उसका शव उसके घर में ही मिला। बताया जा रहा है कि पत्नी और उसके प्रेमी ने घर के अंदर ही युवक की जमकर पिटाई की और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या का आरोप पत्नी अस्मिता कुमारी (27) और उसके प्रेमी हरिओम झा (25) पर है।

सोनू के पिता टुनटुन झा ने बताया कि ‘दोनों की शादी 2019 में हुई थी। उनका एक बेटा (4) और बेटी (2) है। प्रेमी हरिओम पोते को ट्यूशन पढ़ाने आता था। इसी दौरान उसकी अस्मिता से दोस्ती हो गई। प्रेम-प्रसंग का खुलासा होने पर पति ने एक बार अस्मिता की पिटाई की और हरिओम को पढ़ाने से मना कर दिया।

इसके बाद दोनों ने मिलकर साजिश रची और घटना को अंजाम दिया। मेरे बेटे का हाथ पीट-पीटकर तोड़ दिया गया, आँख के पास भी ज़ख्म है।

पिता ने कहा- ‘शुक्रवार रात 12 बजे तक सोनू घर नहीं लौटा, इंतज़ार करते-करते मुझे नींद आ गई। सुबह जब नींद खुली तो देखा कि सोनू का ई-रिक्शा दरवाज़े पर खड़ा था। आवाज़ लगाई तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, तो मैं अंदर चला गया।’

‘वहाँ देखा तो सोनू ज़मीन पर पड़ा था, उसके मुँह से खून निकल रहा था। वो सिर्फ़ अंडरगारमेंट्स में था। उसके पूरे शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। नाक और मुँह से खून निकल रहा था और गला घोंटने का भी निशान है।’

‘जब उसकी पत्नी अस्मिता से पूछा गया तो उसने बताया कि रात में दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, रात करीब डेढ़ बजे हरिओम आया था। लेकिन उसे नहीं पता कि सोनू की मौत कैसे हुई। घर का पिछला दरवाज़ा खुला था।’

सोनू के पिता ने पुलिस को बताया कि ‘मेरा पोता चार साल का है। एक साल पहले, हरिओम मेरे पोते को पढ़ाने के लिए घर आने लगा। शुरुआत में तो सब ठीक रहा, कभी-कभी जब मेरा बेटा घर पर नहीं होता था, तब वह पढ़ाने आ जाता था। धीरे-धीरे बहू और शिक्षक हरिओम के बीच अवैध संबंध बन गए। जब मेरे बेटे को इस बारे में पता चला, तो उसने विरोध करना शुरू कर दिया।

‘कई बार उसने हरिओम को पढ़ाने से मना किया। शुरुआत में, बेटे ने कहा कि वह तभी पढ़ाने आए जब वह घर पर हो, लेकिन वह नहीं माना। उसने अपनी पत्नी को भी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह भी उसे तभी बुलाती थी जब बेटा घर पर न हो। इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा होता था।’

‘एक दिन गुस्से में बेटे ने बहू की पिटाई कर दी और बच्चे की ट्यूशन बंद करा दी। इसके बाद भी मेरी बहू और ट्यूशन शिक्षक हरिओम एक-दूसरे से मिलते रहे। मेरे बेटे को इस बारे में पता चल गया। उसने इसका विरोध करना शुरू कर दिया।’

‘इस पर मेरी बहू और हरिओम को लगा कि अब उन्हें मिलने नहीं दिया जाएगा। इस पर दोनों ने मिलकर मेरे बेटे की हत्या कर दी।’

‘इस पर मेरी बहू और हरिओम को लगा कि अब उन्हें मिलने नहीं दिया जाएगा। इस पर दोनों ने मिलकर मेरे बेटे की हत्या कर दी।’

‘ पहले उन्होंने उसे एक कमरे में बंद करके बुरी तरह पीटा और जब वह बेहोश हो गया तो उसका गला घोंट दिया। मैं पुलिस से मांग करता हूँ कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

घटना के संबंध में डीएसपी संजय पांडे कहते हैं – ‘यह पूरी तरह हत्या का मामला है। शक के आधार पर पत्नी को हिरासत में लिया गया है। आरोपी टीचर अभी फरार है। मृतक केशरीर पर जख्म के साथ गला घोंटे जाने के भी निशान हैं। FSL की टीम घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।’