समस्तीपुर ज़िले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रतवारा गांव के पास तीन दिन पहले हुए ज्वेलर्स से लूटकांड मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान रतवारा गांव निवासी मो. जफर इमाम के बेटे मो. आरजू इमाम, मो. मोकीद के बेटे मो. अकबर अली और वारिसनगर थाना क्षेत्र के रहुआ गांव निवासी मुखदेव पासवान के बेटे लखिंद्र पासवान के रूप में हुई है। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटा गया मोबाइल और दो पुरानी चांदी की पायल बरामद की है।

डीएसपी ने दी जानकारी
सदर डीएसपी टू संजय कुमार ने बताया कि 22 जुलाई की शाम बदमाशों ने हथियार के बल पर ज्वेलर्स से लूटपाट की थी। घटना के बाद पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई करते हुए एसआईटी का गठन किया था। तकनीकी साक्ष्य और मानवीय सूचना के आधार पर सबसे पहले मो. आरजू को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर अन्य दो बदमाशों को भी दबोच लिया गया।

इस तरह दिया गया था वारदात को अंजाम
मालूम हो कि देव ज्वेलर्स के मालिक देव सोनी, जो वारिसनगर थाना क्षेत्र के मनियापुर गांव के रहने वाले हैं, 22 जुलाई की शाम अपनी रतवारा स्थित सोने-चांदी की दुकान बंद कर अपने साला लक्ष्मण कुमार (निवासी दरभंगा) के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान इलमासनगर गांव के पास दो बाइक पर सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर उन्हें रोक लिया और लूटपाट कर फरार हो गए।

लूटकांड के बाद मचा था हड़कंप
घटना के बाद से इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एसआईटी गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की। अब लूट में शामिल तीनों बदमाशों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है।


डीएसपी ने कहा कि गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर अन्य संभावित आरोपियों और लूटी गई संपत्ति की बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है। जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश कर शेष बरामदगी भी कर ली जाएगी।


