Samastipur

Samastipur Love Affair : समस्तीपुर में प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, बच्चों के ट्यूशन टीचर से था अफेयर.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Love Affair : समस्तीपुर में प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, बच्चों के ट्यूशन टीचर से था अफेयर.

 

समस्तीपुर | मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लगूनिया रघुकंठ गोरियारी वार्ड 46 में शनिवार सुबह एक व्यक्ति की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सोनू कुमार झा (30 वर्ष) के रूप में हुई है, जिसका शव उसके घर से बरामद किया गया। परिजनों ने हत्या का आरोप मृतक की पत्नी अस्मिता कुमारी (27) और उसके प्रेमी हरिओम झा (25) पर लगाया है।

 

मृतक के पिता टुनटुन झा ने बताया कि सोनू और अस्मिता की शादी 2019 में हुई थी और उनके दो छोटे बच्चे हैं। हरिओम घर पर पोते को ट्यूशन पढ़ाने आता था। इसी दौरान बहू और ट्यूशन टीचर के बीच अवैध संबंध बन गए थे। जब इस बात की भनक सोनू को लगी तो उसने विरोध किया। एक बार उसने पत्नी की पिटाई भी की और ट्यूशन बंद करवा दिया था, लेकिन इसके बावजूद अस्मिता और हरिओम का मिलना-जुलना जारी रहा।

रात में घर आया प्रेमी, सुबह मिला शव
टुनटुन झा ने बताया कि शुक्रवार रात सोनू देर तक घर नहीं लौटा था। सुबह जब उन्होंने देखा तो ई-रिक्शा घर के बाहर खड़ा था लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। अंदर जाकर देखा तो सोनू खून से लथपथ हालत में अचेत पड़ा था। उसके मुंह से खून निकल रहा था और शरीर पर कई जगह चोट के गहरे निशान थे। एक हाथ टूटा हुआ था और गला घोंटे जाने के भी निशान मिले हैं।

मृतक के पिता ने दावा किया कि अस्मिता ने खुद कबूल किया कि रात में हरिओम घर आया था। पिता का कहना है कि अकेले बहू यह वारदात नहीं कर सकती, जरूर इस साजिश में अन्य लोग भी शामिल हैं।

8 साल पहले हुई थी शादी, रिश्तों में था तनाव
परिवार के अनुसार सोनू ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी शादी 8 साल पहले किशनपुर गांव की अस्मिता से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच रिश्ते ठीक नहीं थे। अस्मिता बार-बार मायके चली जाती थी। पंचायत के बाद मामला सुलझा, लेकिन अवैध संबंध ने परिवार को तोड़ दिया।

पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पिता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे अवैध संबंधों का मामला प्राथमिक जांच में सामने आया है।

परिजनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
मृतक के परिजनों ने मांग की है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए। परिजन ने आरोप लगाया कि अवैध संबंध के चलते पहले से ही परिवार में विवाद था, जिस पर कई बार पंचायत भी हुई थी, लेकिन विवाद बढ़ता गया और आखिर में सोनू की हत्या कर दी गई। पुलिस ने कहा कि जल्द ही घटना का पूरा खुलासा किया जाएगा।